Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 5:33 AM

प्रधानमंत्री ने बागडोगरा हवाई अड्डे के नये टर्मिनल की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री ने बागडोगरा हवाई अड्डे के नये टर्मिनल की रखी आधारशिला

Share this:

Siliguri News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बागडोगरा हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का शिलान्यास किया। उन्होंने वाराणसी से वर्चुअली इसकी आधारशिला रखी। इस मौके पर सिलीगुड़ी के कावाखाली के मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां केन्द्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, विधायक शंकर घोष, आनंदमय बर्मन, शिखा चटर्जी, दुर्गा मुर्मू, नीरज जिंबा समेत कई लोग मौजूद थे।

1000723761


केन्द्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से चिकन नेक बहुत महत्त्वपूर्ण है। यहां से चीन की सीमा 150 किलोमीटर दूर है। बांग्लादेश, भूटान और नेपाल पास में हैं। यहां हवाईअड्डे के विस्तार से संचार व्यवस्था और बेहतर होगी।
सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कहा कि राज्य ने लगभग 100 एकड़ जमीन दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबका साथ सबका विकास करना चाहती हैं।
वहीं, दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने जमीन देने के लिए राज्य को धन्यवाद दिया। राजू बिष्ट ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार से इस क्षेत्र का विकास होगा। पर्यटन, उद्योग, व्यापार को नयी दिशा मिलेगी। अगर राज्य सरकार जमीन देगी, तो केन्द्र और परियोजनाएं बनायेगा।

Share this:

Latest Updates