Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Share this:


Mumbai News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अम्बेदकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उन्नयन और शिरडी हवाई अड्डे पर नये एकीकृत टर्मिनल भवन का शिलान्यास शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने भारतीय कौशल संस्थान, मुम्बई और महाराष्ट्र के विद्या समीक्षा केन्द्र का उद्घाटन किया।

हरियाणा में जीत ऐतिहासिक है


प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए कल आये विधानसभा चुनाव परिणाम ने देश के लोगों के मूड को स्पष्ट रूप से प्रकट कर दिया है। उन्होंने कहा कि दो कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार हरियाणा में जीत ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने राष्ट्र के विकास के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण का महायज्ञ शुरू किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम सिर्फ इमारतें नहीं बना रहे हैं, बल्कि एक स्वस्थ और समृद्ध महाराष्ट्र की नींव रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठाणे, अम्बरनाथ, मुम्बई, नासिक, जालना, बुलढाणा, हिंगोली, वाशिम, अमरावती, भंडारा और गढ़चिरौली जिले लाखों लोगों की सेवा के केन्द्र बनेंगे।

महाराष्ट्र के युवा मराठी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे


प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि 10 नये मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र में 900 मेडिकल सीटें और जोड़ेंगे, जिससे राज्य में मेडिकल सीटों की कुल संख्या लगभग 6000 हो जायेगी। लाल किले से 75,000 नयी मेडिकल सीटें जोड़ने के अपने संकल्प को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का कार्यक्रम इस दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के युवाओं के लिए नये रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के अधिक से अधिक बच्चे डॉक्टर बनें और उनके सपने पूरे हों। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय में ऐसी विशिष्ट पढ़ाई के लिए मातृभाषा में किताबें उपलब्ध न होना एक बड़ी चुनौती थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस भेदभाव को खत्म किया और महाराष्ट्र के युवा मराठी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates