Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री मोदी को कोविड में मदद के लिए दिया जायेगा डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 

प्रधानमंत्री मोदी को कोविड में मदद के लिए दिया जायेगा डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 

Share this:

New Delhi News: डोमिनिका सरकार ने कोविड-19 के दौरान मदद के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्हें यह सम्मान जॉर्जटाउन, गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन (19-21 नवम्बर) में एक समारोह के दौरान दिया जाएगा। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन यह पुरस्कार प्रदान करेंगी।

डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराक प्रदान की थी


डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान और भारत और डोमिनिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके प्रयासों के लिए दिया जायेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराक प्रदान कीं। इस उपहार ने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता बढ़ाने में सक्षम बनाया।

प्रधानमंत्री डॉ. रूजवेल्ट ने कहा कि यह पुरस्कार मोदी के प्रति डोमिनिका की कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है ‘


यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर जलवायु लचीलापन निर्माण पहल और सतत विकास को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को भी मान्यता देता है।
प्रधानमंत्री डॉ. रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा कि यह पुरस्कार डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता के प्रति डोमिनिका की कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के लिए एक सच्चे साथी रहे हैं, खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में। उनके समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में और हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में उन्हें डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करना सम्मान की बात है। हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाने और प्रगति और लचीलेपन के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुरस्कार की पेशकश स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर बल दिया और इन मुद्दों के समाधान में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
डोमिनिका राष्ट्रमंडल की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन और प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो भारत और कैरिकॉम सदस्य देशों के बीच साझा प्राथमिकताओं और सहयोग के नये अवसरों पर चर्चा करने का एक मंच है।

Share this: