• दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने भी जताया शोक
New Delhi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वर कोकिला पद्म भूषण शारदा सिन्हा के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर भावुक पोस्ट करते हुए कहा…“सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।
ओम शांति!”
कैंसर से जूझ रही थीं स्वर कोकिला
लंबे समय से कैंसर से जूझ रही शारदा सिन्हा पिछले एक हफ्ते से दिल्ली AIIMS में भर्ती थीं। जहां मंगलवार की रात करीब 9:20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने भी शोक प्रकट किया
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना ने भी शारदा सिन्हा के निधन पर पर शोक संवेदना प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है कि…. “लोक आस्था और प्रकृति पूजा के महापर्व छठ की संगीतमय वाणी श्रीमती शारदा सिन्हा आज छठी मैया में विलीन हो गईं।
मेरी श्रद्धांजलि!”
🙏