Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बीएसएफ महानिदेशक ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा चुस्त रखने के दिए निर्देश, तैयारियों का लिया जायजा

बीएसएफ महानिदेशक ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा चुस्त रखने के दिए निर्देश, तैयारियों का लिया जायजा

Share this:

Kolkata news : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने दक्षिण बंगाल का दौरा किया। यहां उन्होंने सीमा सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य सीमा पर चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करना और उनकी प्रगति को तेज करना था।

महानिदेशक चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आईसीपी पेट्रापोल में नए यात्री टर्मिनल के उद्घाटन किया


बीएसएफ की ओर से सोमवार दोपहर को जारी बयान में बताया गया है कि महानिदेशक चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ आईसीपी पेट्रापोल में नए यात्री टर्मिनल के उद्घाटन में हिस्सा लिया और इस मौके पर सीमा पर सुरक्षा को और भी बेहतर करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। अमित शाह के दिल्ली लौट जाने के बाद उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीमा पर बाड़, चौकियों और सड़कों के निर्माण के लिए जरूरी भूमि अधिग्रहण पर चर्चा हुई।

महानिदेशक चौधरी ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की


राजरहाट स्थित बीएसएफ मुख्यालय में महानिदेशक चौधरी ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने आईजी साउथ बंगाल से आॅपरेशनल तैयारियों की जानकारी ली और जवानों से मुलाकात कर उनके कल्याण पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जवानों के स्वास्थ्य, भोजन और रहने की सुविधाओं में सुधार के लिए विशेष निर्देश जारी किए, ताकि उनका मनोबल ऊंचा रहे।
महानिदेशक चौधरी के इस दौरे से स्पष्ट है कि सीमा पार से होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के प्रयासों में बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की भूमिका और भी अहम हो गई है।

Share this: