Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री विकसित भारत युवा नेता संवाद में प्रदर्शनी का किया अवलोकन

प्रधानमंत्री विकसित भारत युवा नेता संवाद में प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Share this:

New Delhi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में प्रदर्शनी का दौरा किया। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रतिभागियों से बातचीत की और उनकी परियोजनाओं को देखा।
स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री देशभर के 3,000 गतिशील युवा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित भी करेंगे।

सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का संकलन भी जारी करेंगे
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री दस विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा लिखे गये सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का संकलन भी जारी करेंगे। इन विषयों में प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तीकरण, विनिर्माण और कृषि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री युवा नेताओं के साथ दोपहर के भोज में शामिल होंगे, जिससे युवाओं को प्रधानमंत्री के साथ अपने विचार, अनुभव और महत्त्वाकांक्षाएं सीधे साझा करने का अवसर मिलेगा। यह व्यक्तिगत बातचीत शासन और युवा आकांक्षाओं के बीच की खाई को पाटेगी, जिससे प्रतिभागियों के बीच स्वामित्व और जिम्मेदारी की गहरी भावना पैदा होगी।
उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी से शुरू हो रहे इस संवाद के दौरान युवा नेता प्रतियोगिताओं, गतिविधियों और सांस्कृतिक और विषयगत प्रस्तुतियों में शामिल होंगे। इसमें सलाहकारों और डोमेन विशेषज्ञों के नेतृत्व में विषयों पर विचार-विमर्श भी शामिल होगा। इसमें भारत की कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करनेवाले सांस्कृतिक प्रदर्शन भी होंगे, जो इसकी आधुनिक उन्नति का प्रतीक होंगे।

विकसित भारत युवा नेता संवाद में भाग लेने के लिए 3,000 युवाओं का चयन


विकसित भारत युवा नेता संवाद में भाग लेने के लिए 3,000 गतिशील और प्रेरित युवाओं का चयन विकसित भारत चैलेंज के माध्यम से किया गया है, जो देशभर से सबसे अधिक उत्साही और गतिशील युवा आवाजों को पहचानने और उन्हें प्रदर्शित करने के लिए एक सावधानीपूर्वक तैयार की गयी, योग्यता-आधारित बहुस्तरीय चयन प्रक्रिया है। इसमें 15 से 29 वर्ष के प्रतिभागियों के तीन चरण शामिल थे। पहला चरण, विकसित भारत क्विज, सभी राज्यों के युवाओं के भाग लेने के लिए 12 भाषाओं में आयोजित किया गया था। इसमें लगभग 30 लाख युवाओं ने भाग लिया। क्विज में भाग लेनेवाले योग्य प्रतिभागी दूसरे चरण में पहुंचे, जहां उन्होंने ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए दस महत्त्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये, जिसमें 02 लाख से अधिक निबन्ध प्रस्तुत किये गये। तीसरे चरण, राज्य दौर में, प्रत्येक विषय के 25 उम्मीदवार कठोर व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आगे बढ़े। प्रत्येक राज्य ने प्रत्येक ट्रैक से अपने शीर्ष तीन प्रतिभागियों की पहचान की, जिससे दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए गतिशील टीमें बनीं।

आमंत्रित 500 पथ प्रदर्शक इस संवाद में भाग लेंगे
राज्य चैंपियनशिप की शीर्ष 500 टीमों का प्रतिनिधित्व करनेवाले ‘विकसित भारत’ चैलेंज ट्रैक से 1,500 प्रतिभागी ; राज्य स्तरीय युवा महोत्सवों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार पर प्रदर्शनियों के माध्यम से चुने गये पारम्परिक ट्रैक से 1,000 प्रतिभागी तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए आमंत्रित 500 पथ प्रदर्शक इस संवाद में भाग लेंगे।

Share this: