Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 9:07 AM

प्रधानमंत्री 24 फरवरी को आयेंगे गुवाहाटी; सामूहिक झूमर नृत्य कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री 24 फरवरी को आयेंगे गुवाहाटी;  सामूहिक झूमर नृत्य कार्यक्रम में होंगे शामिल

Share this:

▪︎ प्रधानमंत्री 25 फरवरी को एडवांटेज असम 2.0 में करेंगे शिरकत

Guwahati News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 24 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचेंगे। यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ने डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने यहां पत्रकारों को दी।मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी की शाम 05 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे। गुवाहाटी के सोरुसजाई स्टेडियम में आयोजित होनेवाले सामूहिक झूमर नृत्य के आयोजन में प्रधानमंत्री शामिल होंगे। बिहू के बाद झूमर नृत्य को भी गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराने की तैयारी असम सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को दिन के 11.30 से 01.30 बजे तक एडवांटेज असम 2.0 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने बताया कि उन्होंने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कई परियोजनाओं पर चर्चा की है। इसमें काजीरंगा एलिवेडेट कॉरिडोर परियोजना पर भी बातचीत हुई है। साथ ही, जोरहाट-डिब्रूगढ़ के बीच चार लेन युक्त मार्ग के साथ ही माजुली-जोरहाट पुल के लिए नयी निविदा को लेकर भी चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि राजधानी के बाहरी क्षेत्र से होकर बनने वाले रिंग रोड के लिए निविदा पूरी हो चुकी है। एक माह के अंदर ही कार्य आरम्भ होगा।मुख्यमंत्री ने बताया है कि ब्रह्मपुत्र नद पर नुमलीगढ़-गहपुर के बीच बननेवाले चार लेन वाले सुरंग की समीक्षा संबंधी तैयारी दूसरे चरण में पहुंच गयी है। वर्तमान में इससे संबंधित फाइल पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) के पास पहुंच गयी है। वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की जीत होगी।

Share this:

Latest Updates