New Delhi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में बच्चों को भारत के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करने वाले राष्ट्रव्यापी समारोह वीर बाल दिवस में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री “सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान” का शुभारम्भ करेंगे। इसका उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को मजबूत करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों और कल्याण में सुधार करना है।
युवा मस्तिष्कों को जोड़ने, इस दिन के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में कई पहल की जायेंगी। माईगंव और माईभारत पोर्टल के माध्यम से इंटरैक्टिव क्विज सहित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की एक शृंखला आयोजित की जायेगी। स्कूलों, बाल देखभाल संस्थानों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में कहानी सुनाना, रचनात्मक लेखन, पोस्टर बनाना जैसी दिलचस्प गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के पुरस्कार विजेता भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री आज वीर बाल दिवस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान करेंगे लॉन्च
Share this:
Share this: