Uttarkashi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 06 मार्च को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला स्थित हर्षिल-मुखवा के मनोरम और प्राकृतिक क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे। प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। प्रधानमंत्री मोदी के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी मेहरबान सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूप-रेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी।
प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वह 06 मार्च को प्रदेश के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 8:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से हर्षिल पहुंचेंगे। वहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे और उसके बाद फिर मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद 12:30 बजे वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। पहले मोदी का कार्यक्रम 27 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते इस कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।