Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री कल झारखंड का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री कल झारखंड का करेंगे दौरा

Share this:

New Delhi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 02 अक्टूबर को झारखंड का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी और बताया कि इस दौरान वे दोपहर में करीब 02 बजे हजारीबाग में 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, शुभारम्भ और उद्घाटन करेंगे।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारम्भ

देशभर में आदिवासी समुदायों के व्यापक और समग्र विकास को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री 79,150 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय के साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारम्भ करेंगे। यह अभियान 30 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में 05 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभान्वित करनेवाले लगभग 63,000 गांवों को कवर करेगा। इसका उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न 17 मंत्रालयों और विभागों द्वारा कार्यान्वित 25 हस्तक्षेपों के माध्यम से सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्त्वपूर्ण अंतराल को भरना है।

40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का होगा उद्घाटन

जनजातीय समुदायों के लिए शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन करेंगे और 2,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत 1360 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 1380 किलोमीटर से अधिक सड़कें, 120 आंगनबाड़ी, 250 बहुउद्देश्यीय केन्द्र और 10 स्कूल छात्रावास शामिल हैं। इसके अलावा, वह पीएम जनमन के तहत कई ऐतिहासिक उपलब्धियों का भी अनावरण करेंगे, जिसमें लगभग 3,000 गांवों में 75,800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल मेडिकल इकाइयों का संचालन, 500 आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन, 250 वन धन विकास केन्द्रों की स्थापना और 5,550 से अधिक पीवीटीजी गांवों को ‘नल से जल’ से संतृप्त करना शामिल है।

Share this: