Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 12:11 AM

वायनाड में प्रियंका का चुनावी अभियान जारी, नुक्कड़ सभाओं में केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

वायनाड में प्रियंका का चुनावी अभियान जारी, नुक्कड़ सभाओं में केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

Share this:


New Delhi News: कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा का चुनाव प्रचार जारी है। मंगलवार को उन्होंने नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक बार फिर क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रियंका ने मंगलवार को वायनाड के ईंगापुझा, थेरट्टम्मल, ममपैड, चुंगथरा में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में नयी तरह की राजनीति हो रही है। यह राजनीति विभाजन पैदा करती है और लोगों को उनके भाइयों-बहनों से डरना तथा नफरत करना सिखाती है। इस तरह की राजनीति असल में प्रधानमंत्री के मुट्ठीभर अमीर दोस्तों के लिए काम करती है।
उन्होंने कहा कि वायनाड के लोगों का प्रमुख कार्य कृषि है। वर्तमान सरकार किसानों की सुन नहीं रही है। उत्तर भारत में किसानों ने विरोध स्वरूप दिल्ली की ओर मार्च किया, तब भी प्रधानमंत्री ने उनकी बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि हम कब तक इस तरह की राजनीति को बर्दाश्त करेंगे, जिससे हमारे अधिकारों का क्षरण होगा, लोकतंत्र कमजोर होगा।

प्रियंका ने सेठी हाजी मेमोरियल फुटबॉल स्टेडियम में खिलाड़ियों से भी मुलाकात की


प्रियंका ने वायनाड मलप्पुरम में सेठी हाजी मेमोरियल फुटबॉल स्टेडियम में स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। उन्होंने युवा फुटबॉल प्रतिभा की सराहना की और खेल विकास और अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने का वादा किया। इसके अलावा प्रियंका ने कल्लूरुट्टी, मुक्कम में सिजी पीजे से अचानक मुलाकात की। वे राहुल गांधी द्वारा शुरू की गयी कैथांगु परियोजना की लाभार्थी हैं।

Share this:

Latest Updates