Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

व्यावसायिक शिक्षक आउटसोर्सिंग से ही होंगे बहाल, अभी नहीं कर सकते स्थायी : शिक्षा मंत्री

व्यावसायिक शिक्षक आउटसोर्सिंग से ही होंगे बहाल, अभी नहीं कर सकते स्थायी : शिक्षा मंत्री

Share this:


भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को स्थाई करने की मांग की 



Ranchi news :झारखंड विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत 892 व्यावसायिक शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्हें 20 हजार रुपये मानदेय मिलना चाहिए, जबकि संबंधित एजेंसी उन्हें 12 से 15 हजार रुपये ही दे रही है। ऐसे में सरकार उन्हें झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से ही बहाल कर मानदेय प्रदान करे। जवाब में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने स्पष्ट रूप से कहा कि इन शिक्षकों की सेवा आउटसोर्सिंग से ली जा रही है। इसलिए उनका स्थायीकरण नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसे नीतिगत निर्णय की आवश्यकता भी बताई।


पारा शिक्षकों के मानदेय को माना दोषपूर्ण


कांके के कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार बैठा ने टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के मानदेय में त्रुटि का मामला उठाया। उन्होंने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से सदन को बताया कि वैसे पारा शिक्षक जो कक्षा एक से पांच तथा छह से आठ दोनों में नियुक्त हैं तथा मध्य विद्यालयों में कार्यरत हैं, उन्हें कक्षा एक से पांच के पारा शिक्षकों का ही मानदेय दिया जा रहा है। इसके जवाब में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने स्वीकार किया कि यह दोषपूर्ण है। उन्होंने इसपर लिए गए विधि परामर्श की जानकारी देते हुए कहा कि उसकी समीक्षा के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा। जो त्रुटि हुई है उसे दूर किया जाएगा।

Share this:

Latest Updates