Jagdalpur news : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एसीबी-ईओडब्ल्यू टीम की सुकमा, छिंदगढ़, कोंटा, रायगढ़, पुसौर, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, दंतेवाड़ा समेत 16 जगहों पर एक साथ छापेमारी पूर्ण हो चुकी है। इसमें वन विभाग के डीएफओ, सहायक आयुक्त और डीएमसी के घरों पर करोड़ों की चल और अचल सम्पत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। वन, शिक्षा और आदिवासी विकास विभाग के तीन अधिकारियों के बंगले, आफिस और करीबियों ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। इस छापे के दौरान वन विभाग के डीएफओ अशोक पटेल के सरकारी बंगले में 05 लाख और पैतृक घर में 15 लाख नकद मिला है। इसके अलावा 90 जमीन और 12 से ज्यादा मकान के दस्तावेज तथा एक करोड़ से ज्यादा एलआईसी निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं। सहायक आयुक्त आनंद सिंह और डीएमसी श्याम सुंदर सिंह चौहान के घर पर 70 से ज्यादा जमीन व मकान के कागजातों के अलावा बीमा में लाखों रुपये निवेश किये जाने के दस्तावेज मिले हैं। बीती रात 10 बजे तक एजेंसी की जांच चलती रही।
बस्तर संभाग में एसीबी-ईओडब्ल्यू की अधिकारियों के घरों में छापेमारी में करोड़ों की सम्पत्ति बरामद

Share this:

Share this:

