Ranchi news, Jharkhand news: राजधानी रांची में इन दिनों देह व्यापार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। पुलिस इसमें शामिल महिलाओं और कारोबारियों को गिरफ्तार कर लगातार जेल भेज रही है। रांची एसपी चंदन कुमार के आदेश पर पुलिस लगातार इन पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राजभवन के पास छापेमारी कर पुलिस ने 6 महिलाओं को हिरासत में लिया है। सभी को देह व्यापार के आरोप में डिटेन किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी और महिला थाना प्रभारी ने यह कार्रवाई की है
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारा छापा
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि राजभवन के पास कुछ महिलाएं खड़ी रहती है। इनके द्वारा देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है। शनिवार को कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए को यह सूचना मिली। इसके बाद डीएसपी ने कोतवाली महिला थाना प्रभारी और कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने छापेमारी करते हुए राजभवन के पास से महिलाओं को हिरासत में ले लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है।
देह व्यापार में शामिल महिलाएं भेजी जाएंगी जेल
रांची पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद देह व्यापार में शामिल महिलाओं को जेल भेज दिया जाएगा। सभी से गण पूछताछ चल रही है। गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। आगे छापेमारी में और गिरफ्तारी हो सकती है।