Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:44 PM

समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में जनहित व रेल मुद्दे पर हुई चर्चा, सांसदों ने दिए सुझाव

समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में जनहित व रेल मुद्दे पर हुई चर्चा, सांसदों ने दिए सुझाव

Share this:

Pankaj Raj, Saharsa, Samastipur news: समस्तीपुर रेल  मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति’ की सोमवार को बैठक हुई। समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में हुई बैठक में समस्तीपुर मंडल क्षेत्राधिकार अंतर्गत सांसद व पदाधिकारी शामिल हुए। अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने की।

दिए अपने-अपने सुझाव

सांसदों ने जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित मुख्यालय एवं मंडल के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।

योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

सांसदों ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिए। आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल भी दिया गया। साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

उठाए गए हैं कई महत्वपूर्ण कदम

इससे पहले महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बैठक में शामिल सांसद एवं सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मंडल पर्व त्योहार एवं अत्यंत व्यस्त सीजन पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती रही है। बीते वर्ष समस्तीपुर मंडल द्वारा 60 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का परिचालन किया गया, जिनके द्वारा कुल 216 फेरे लगाए गए।

IMG 20250120 WA0042

113.5 करोड़ राजस्व हुआ अर्जित

 मंडल द्वारा छठ पूजा के दौरान विशेष प्रबंध किए गए, जिसके तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 43 लाख यात्रियों ने यात्रा की। माल ढुलाई में मंडल ने अब तक 240 रैक का लदान किया, जिससे 113.5 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित हुआ। मंडल में मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री का निर्माण चार स्टेशनों पर पूरा हो चुका है और नरकटियागंज में वाशिंग पिट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 50 किलोवाट सोलर पावर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 20 किलोवाट उत्पादन जल्द पूरा होगा।

 स्टेशनों का किया जा रहा विकास

महाप्रबंधक ने कहा कि ललितग्राम और दरभंगा में बाईपास लाइन का निर्माण पूरा किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर और सहरसा स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने की प्रक्रिया जारी है। यात्री सुविधा में वृद्धि करते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,169 करोड़ रुपए की लागत से समस्तीुपर मंडल के 23 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।

सुझाव के लिए किया आभार प्रकट

उन्होंने सभी सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।

बैठक में सांसद व प्रतिनिधि थे मौजूद

बैठक में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी, सांसद राजेश रंजन, दिनेश चन्द्र यादव, डॉ. संजय जायसवाल, प्रदीप कुमार सिंह, वीणा देवी, रामप्रीत मंडल,  गोपाल जी ठाकुर, लवली आनंद, राजेश वर्मा, शांभवी चौधरी, देवेश चन्द्र ठाकुर, मनोज कुमार झा, धर्मशीला गुप्ता, सुनील कुमार के अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि तरुण कुमार, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि राजीव वर्मा, केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे के प्रतिनिधि रणजीत कुमार चौबे, सांसद दिलेश्वर कामत के प्रतिनिधि भास्कर पाण्डेय, सांसद डॉ. फैयाज अहमद के प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव, सांसद संजय कुमार झा के प्रतिनिधि हिमांशु शेखर आदि उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates