Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 3:17 AM

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सरयू राय पर लगाए गंभीर आरोप, आप भी जानिए

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सरयू राय पर लगाए गंभीर आरोप, आप भी जानिए

Share this:

Jamshedpur news : हाल में ही जदयू का दामन थामने वाले जमशेदपुर पश्चिम के राजग प्रत्याशी सरयू राय पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जमकर बयानबाजी की। राय पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में एक-एक घर जाकर उनके पक्ष में समर्थन मांगा। तब सरयू ने कहा था कि रघुवर दास को जेल भेजकर रहूंगा। यह भी कहा था कि वह हेमंत सोरेन का साथ देंगे। भाजपा के साथ कभी नहीं रहेंगे, लेकिन आज भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए।

झारखंड में तीर धनुष के साथ खड़ा है संविधान

सोमवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के लिए प्रचार करने के आए पप्पू उलीडीह के फुटबाल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में तीर धनुष के साथ संविधान खड़ा है। जिसने हेमंत सोरेन को जेल में बंद किया है, उसका जवाब यहां की जनता देगी। उन्होंने जनता से अपील की कि भगोड़े सरयू को वोट मत देना।

सरयू ब्लैकमेलर, देखा पूर्व में हार जाएंगे तो पश्चिम में आए

पप्पू ने सरयू राय को ब्लैक मेलर बताते हुए कहा कि वह पैसा लेकर काम करते हैं, किसी का वीडियो बनाते हैं। इनसे बड़ा ठग पूरी दुनिया में नहीं है। बीते चुनाव में मतदाताओें को ठगा था। देखा कि जमशेदपुर पूर्वी में हार जाएंगे तो पश्चिम में आ गएं। लेकिन, अब जनता जाग चुकी है।

कांग्रेस की ओर देख रहा अमेरिका, चाइना, वियतनाम

सांसद ने यह भी कहा कि आज अमेरिका, चाइना, वियतनाम, बांग्लादेश जैसे देश कांग्रेस के राहुल गांधी की ओर देख रहे हैं। इसलिए कांग्रेस को जीत दिलाने का काम करें। कहा कि कोल्हान के चार-चार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन विकास किसी ने नहीं किया। आज महागठबंधन की सरकार विकास का काम कर रही है तो बाहरी लोगों ने तंग किया। हेमंत को जेल तक भेजने का काम किया।

Share this:

Latest Updates