Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 8:46 PM

पुरी जगन्नाथ धाम में धक्का-मुक्की, 10 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी

पुरी जगन्नाथ धाम में धक्का-मुक्की, 10 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी

Share this:

Bhuvneshwar news, Jagannath Puri, Odisha news :  नव वर्ष के आगमन के साथ ही महाप्रभु के जगन्नाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। इसी बीच भगवान का आशीर्वाद लेने को आतुर भीड़ के बीच हुई धक्का-मुक्की में सोमवार की सुबह 10 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। इनमें अधिकतर महिलाएं थी। इनमें से जहां चार महिलाएं अचेत हो गईं, वहीं शेष को सांस लेने में कठिनाई की समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

आधी रात से ही मंदिर के सामने जमा हो जा रही है भीड़

पुरी में उमड़ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि शहर के तमाम होटल, लाज, धर्मशाला आदि में कहीं भी कमरे खाली नहीं हैं। महाप्रभु के दर्शन के लिए आधी रात से ही मंदिर के सामने भीड़ जमा हो जा रही है।

आज और कल एक द्वार से प्रवेश और तीन द्वार से बाहर निकलेंगे श्रद्धालु

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को श्रद्धालुओं को केवल सिंह द्वार से प्रवेश करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि वर्ष के आखिरी दिन और नए वर्ष के पहले दिन भगवान के दर्शन के लिए राज्य और देश भर से लोग आते हैं। व्यवस्थित रूप से दर्शन के लिए मार्केट स्ट्रीट की घेराबंदी कर दी गई है। श्रद्धालु सिंह द्वार से प्रवेश करेंगे व अन्य तीन द्वारों से बाहर निकलेंगे।

दीवार पर चढ़ेगी तीन क्विंटल चांदी की परत

मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पुरी जगन्नाथ मंदिर में मौजूद पतित पावन मंदिर तथा शिखर परिसर यमशिला की दीवार पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी। भक्तों से दान स्वरूप मिली चांदी तथा चांदी द्वार के निर्माण के समय बच गई चांदी से यह कार्य किया जाएगा। दान के तौर पर पुरी जगन्नाथ मंदिर को लगभग तीन क्विंटल चांदी मिली है। तीन महीने के अंदर इस कार्य को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।

Share this:

Latest Updates