New Delhi news : कांग्रेस ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में रिक्त पदों को लम्बे समय से नहीं भरने के लिए केन्द्र सरकार की आलोचना की है। पार्टी सांसद एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सरकार से इन दोनों पदों को जल्द से जल्द भरे जाने की मांग की है।
राहुल गांधी ने इस मामले में केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर शुक्रवार को कहा कि दलितों के अधिकारों की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को जानबूझ कर उपेक्षित कर दिया गया है- इसके दो अहम पद पिछले एक साल से खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोग एक संवैधानिक संस्था है। इसे कमजोर करना दलितों के संवैधानिक और सामाजिक अधिकारों पर सीधा हमला है। अगर पूर्ण सदस्यीय आयोग नहीं रहेगा, तो सरकार में दलितों की आवाज कौन सुनेगा? उनकी शिकायतों पर कार्रवाई कौन करेगा?
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की, कि जल्द से जल्द आयोग के सभी पद भरे जायें, ताकि आयोग दलितों के हकों और अधिकारों की रक्षा करने की अपनी जिÞम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा सके।