Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 5:00 PM

लोकसभा में नहीं पारित हो सका रेलवे विधेयक

लोकसभा में नहीं पारित हो सका रेलवे विधेयक

Share this:

▪︎विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित 

New Delhi News: लोकसभा में गुरुवार को रेलवे (संशोधन) विधेयक पारित किया जाना था, लेकिन विपक्ष के संभल और अडाणी मुद्दे पर हंगामे के चलते कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
लोकसभा में गुरुवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के स्लोगन वाले जैकेट और टीशर्ट पहनने पर आपत्ति दर्ज करायी। विपक्ष संभल मुद्दे पर अपनी बात रखने को लेकर अड़ा रहा है। इसी बीच उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। कार्यवाही को पहले 02 बजे फिर तीन बजे तक स्थगित किया गया। तीन बजे भी विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही को आखिरकार दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।

किरेन रिजिजू ने विपक्षी सांसदों के आक्षेप भरे स्लोगन लगी जैकेट पहन कर आने पर आपत्ति जतायी
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में विपक्षी सांसदों के आक्षेप भरे स्लोगन लगी जैकेट पहन कर आने पर आपत्ति जतायी और कहा कि विपक्ष ने अपने फैशन शो से सदन की गरिमा गिरायी है। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने शून्य काल में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को अवसर दिया था लेकिन विपक्षी सदस्य संसद के अंदर जैकेट पहन कर आये। हमने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में नियम बनाया था कि स्लोगन, प्लेकार्ड और अन्य इस तरह का पहनावा नहीं पहनेंगे। इसके बावजूद विपक्ष ने इस तरह के कपड़े पहन कर संसद परिसर में फैशन शो शुरू किया है। यह संसद की गरिमा को गिराता है। वह विपक्ष के इस कृत्य की निंदा करते हैं। विपक्ष को ऐसा दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए। आज कई महत्त्वपूर्ण विधेयक आने हैं। वे आग्रह करते हैं कि हंगामे से कुछ नहीं होगा। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है।
लोकसभा में गुरुवार को विपक्षी सदस्य ‘एक हैं तो सैफ हैं’ के स्लोगन के साथ तस्वीर बनीं जैकेट पहन कर आये। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ऐसी ही टीशर्ट पहनी थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उद्योगपति गौतम अडाणी से जोड़ते हुए कटाक्ष किया गया था।

कार्यमंत्रणा समिति में तय नियम का विपक्ष पालन नहीं कर रहा है
लोकसभा अध्यक्ष ने शून्य काल के प्रारम्भ में इस पर आपत्ति जतायी थी। उन्होंने कहा था कि कार्यमंत्रणा समिति में तय हो गया था, लेकिन विपक्ष नियम का पालन नहीं कर रहा है। विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष की आपत्ति पर सदन के बीचों बीच पहुंच कर नारे बाजी की। विपक्षी नेताओं ने एक हैं, तो सेफ हैं के नारे लगाये।
विपक्ष के शोर-शराबे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई को संभल मुद्दे पर बोलने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा नेता निशिकांत दूबे अपना विषय रखेंगे और इसके बाद गौरव गोगोई संभल विषय पर बोलेंगे।

स्वतंत्र पत्रकारों के एक समूह अमेरिका की ओर से फंडिंग होती है
भाजपा नेता निशिकांत दूबे ने इस दौरान फ्रांसीसी अखबार में स्वतंत्र पत्रकारों के एक समूह के बारे में छपी खबर का हवाला दिया। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि समूह को अमेरिका की ओर से फंडिंग होती है। निशिकांत दूबे ने इसको लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि देश के आर्थिक पक्ष पर हमला करने के लिए यह समूह रिपोर्ट करता आया है। विपक्ष ऐसे लोगों को सपोर्ट करता है।
इसके बाद पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार शुरू हो गयी और सदन में हंगामा हुआ। हंगामा बढ़ते देख कार्यवाही को 02 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि, 02 बजे दोबारा सदन शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा। विपक्ष लगातार अपने मुद्दे उठाता रहा। इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे संशोधन विधेयक पर जवाब देना चाहा। हालांकि, हंगामे के बीच ऐसा नहीं हो पाया और कार्यवाही को एक बार फिर 03 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। तीन बजे भी अश्विनी वैष्णव के जवाब देने के दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इसे देखते हुए पीठासीन अधिकारी जगदंपिका पाल ने विपक्ष से अनुरोध किया कि वे सदन को चलने दें, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। आखिरकार, कार्यवाही को थोड़े समय बाद आज दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।

Share this:

Latest Updates