Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Rajasthan : तेज रफ्तार बस ने टेम्पो में मारी टक्कर, 08 बच्चों सहित 12 की मौत

Rajasthan : तेज रफ्तार बस ने टेम्पो में मारी टक्कर, 08 बच्चों सहित 12 की मौत

Share this:

Dhaulpur news : धौलपुर जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 बी पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार बस ने टेम्पो में टक्कर मार दी, जिससे 12 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में टेम्पो चालक घायल है, उसे धौलपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

सभी टेम्पो में सवार होकर बाड़ी लौट रहे थे

पुलिस के अनुसार बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी, गुमट के रहने वाले करीब 15 लोग सरमथुरा इलाके के बरौली में शादी समारोह में गये थे। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे। देर रात सभी टेम्पो में सवार होकर बाड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 बी पर सुन्नीपुर गांव के पास धौलपुर से जयपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। पुलिस ने टेम्पो सवार घायलों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

मृतकों में 08 बच्चे और 03 महिलाएं

बाड़ी कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि गुमट निवासी इरफान ऊर्फ बंटी (38) का टेम्पो था जो बहन के घर भात भरने के बाद परिवार समेत अपने घर लौट रहा था। सुन्नीपुर के पास बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में 03 महिला और 08 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गयी।
मृतकों की शिनाख्त इरफान उर्फ बंटी (38), उसकी पत्नी जूली (34), बेटी आसमा (14), बेटा सलमान (08), साकिर (06), इरफान का भतीजा बेटा सानिफ (09), अजान (05), जरीना (35), उनकी बेटियां आसियाना (10), सूफी (07), परवीन (32), बेटा दानिश (10) के रूप में हुई है। वहीं साजिद (10) को घायल हालत में धौलपुर से जयपुर रेफर किया गया है।
बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉ. हरिकिशन मंगल ने बताया कि रात करीब 12 बजे घायलों को बाड़ी अस्पताल लाया गया। मेडिकल टीम ने सभी को तुरंत इलाज देने की कोशिश की। 14 लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से 10 की मौत हो चुकी थी। 04 घायलों को गम्भीर हालत में धौलपुर रेफर कर किया था, लेकिन 02 लोगों की रास्ते में मौत हो गयी। दो घायलों का धौलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के धौलपुर जिले में सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा के साथ ही इस बात का भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर सम्भव सहायता मुहैया कराने में लगा हुआ है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख और प्रत्येक घायल को 50 हजार का मुआवजा देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बस और टैंपो की भिड़ंत में 08 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गयी है।

Share this: