▪︎कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी बिधूड़ी को कांग्रेस और आप ने घेरा
New Delhi News: भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है। बयान को लेकर घेरे जाने के बाद बिधूड़ी ने कहा, किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिए गए बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था, फिर भी अगर किसी भी दुख हुआ है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं।
दरअसल, भाजपा के पूर्व सांसद और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कालकाजी की सड़कें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के गालों जैसी बना देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह एक कार्यक्रम में बोलते दिख रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद वह कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे।
आपत्तिजनक बयान को लेकर कांग्रेस और आप उन पर हमलावर
रमेश बिधूड़ी के इस आपत्तिजनक बयान को लेकर कांग्रेस और आप उन पर हमलावर हो गई। कांग्रेस ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा महिला विरोधी पार्टी है। कहा कि रमेश बिधूड़ी का बयान उनकी मानसिकता और भाजपा के चरित्र को रेखांकित करता है। वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से नीचे तक आरएसएस के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है कि रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ ऐसा बोला।
लालू जी ने हेमा मालिनी के बारे में जो बोला था, मैंने उसी संदर्भ में यह बयान दिया
भाजपा नेता बिधूड़ी ने कहा कि इस प्रकार के बयान पहले दिए जाते रहे हैं। लालू जी ने हेमा मालिनी के बारे में जो बोला था, मैंने उसी संदर्भ में यह बयान दिया। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने 2024 में उसी बयान को दोहराया, तो आतिशी की चुप्पी रही। लेकिन अगर मेरे इस बयान से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं हृदय से अपने शब्द वापस लेते हुए खेद प्रकट करता हूं। इन लोगों को अंगुली उठाने का कोई हक नहीं बनता। पहले ये लोग अपने गिरेबां में झांके।