Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news: धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने गहरा दुख और रोष व्यक्त करते हुए मुड़मा की घटना पर अपनी प्रीतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक ही रात में चार मंदिरों की मूर्तियों को खंडित किया गया। इस मामले में दोषी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है। प्रश्न उठता है ऐसी क्या बात है। किसके मन में ऐसा अपराधिक फितूर आया कि हमारे मंदिरों में घुसकर देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित करे। ऐसा करने वालों की मानसिकता को समझने की आवश्यकता है। हमारे सनातन के ऊपर कैसी घृणा है कि हमारी भावना को किसी भी हद तक आघात पहुंचाया जा सके। अपराधी की मानसिक मानसिकता को मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझा जा सकता है कि वह ज्यादा से ज्यादा क्षति करना चाहता है। दुख की बात है कि ऐसी घटना का घटित होना यह कोई नई बात नहीं है। छोटी-मोटी घटनाओं को यदि छोड़ दिया जाए, तो झारखंड की राजधानी रांची का हृदय स्थल मेन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में भी ऐसी घटना घटी। ऐसे अपराधियों को पागल बताकर मामला को शांत करने का प्रयास किया जाता है।
रांची शहर में हो चुकी है ऐसी घटना
स्मरण होगा पत्थरबाजों को लोग नादान बोलते थे। मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले को पागल बोला जाता है। उनके पागल होने का प्रमाण पत्र कहां है, फिर वह पागलखाने में या जेल में क्यों नहीं है। यह प्रश्न शासन प्रशासन से करना चाहता हूं। स्वामी जी ने यह भी कहा की हेमंत सरकार में सनातन और सनातनी सुरक्षित नहीं है। स्वामी जी सरकार और प्रशासन से मांग की है कि दोषी अविलंब गिरफ्तार हो। सरकार और प्रशासन यदि कानून सम्मत कार्रवाई नहीं करती है तो हमें सड़क पर भी उतरकर आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।