Ranchi news : रांची और जमशेदपुर ने जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। गुमला में खेले गए मैच में रांची ने लोहरदगा को 8 विकेट से हराया। जबकि बोकारो में खेले गए मैच में जमशेदपुर ने पश्चिम सिंहभूम को सात विकेट से हराया।
लोहरदगा बनाम रांची मैच
गुमला में खेले गए सेमीफाइनल में रांची के विरुद्ध लोहरदगा ने पहले खेलते हुए 28.4 ओवर में मात्र 64 रन बनाए। रांची की ओर से शिवम कृष्ण ने 12 रन देकर का चार एवं अनिल ने चार रन लेकर दो विकेट लिया। जवाब में रांची ने 24. 2 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 66 रन बनाकर मैच जीत दिया। नकुल यादव ने एक छक्का एवं चार चौके की मदद से 33, अंकित गुप्ता में 18 एवं सनी सचिन तिवारी ने 16 रन बनाए।
जमशेदपुर बनाम पश्चिम सिंहभूम मैच
इधर, बोकारो में जमशेदपुर के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम ने पहले खेलते हुए 42 ओवर में कुल 166 रन बनाए। हिमांशु ने 49, BB सुनील ने 34 एवं डेविड सागर ने 19 से बनाया। जमशेदपुर की ओर से मनीषी , चेतन कुमार एवं आयुष ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में जमशेदपुर ने 30. 5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विशेष दत्ता ने सात चौके की मदद से नाबाद 59 , शरणदीप सिंह ने 35 एवं रितेश पटेल ने 38 रन बनाए ।पूर्वी सिंहभूम की ओर से अजीत सिंह ने दो एवं गौरव सिंह ने एक विकेट लिया।