▪︎ सभी का है पुराना आपराधिक इतिहास
Ranchi News: पुलिस ने अमन साहु गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर गठित एसआईटी को यह सफलता मिली है। हालांकि, तीनों अपराधियों की कोई संलिप्तता व्यवसायी विपिन मिश्रा पर की गई फायरिंग में नहीं है।
इनलोगों के पास से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र और जिंदा गोली बरामद की. गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अजय सिंह (उम्र करीब 32 वर्ष), पता – सोसो, पो. नवागढ़, थाना सिकिदरी, जिला रांची. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 14 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। समीर कुमार बाग्ची उर्फ कुल्लू बंगाली, पता – कमड़े, थाना रातू, रांची. इस पर भी तीन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वसीम अंसारी, पता – कनभीठा, थाना माण्डर, जिला रांची. इसके खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।