Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रंजीत केशरी बने डबलू.के.एफ.के एक्रेडिटेटेड कोच

रंजीत केशरी बने डबलू.के.एफ.के एक्रेडिटेटेड कोच

Share this:

Dhanbad news : आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के कराटे कोच तथा इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डू क्योकाई के मानद अध्यक्ष रंजीत केशरी वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (डबलू.के.एफ.) के एक्रेडिटेटेड कोच के रूप में प्रमाणित किए गए हैं। कराटे की वैश्विक संस्था वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की भारतीय प्रतिनिधि संस्था कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अनुमोदन पर श्री केशरी को एक्रेडिटेटेड कोच सर्टिफिकेशन के लिए आयोजित ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके उपरांत इन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई। ज्ञात हो कि श्री केशरी पिछले चार दशक से अधिक समय से कराटे में अभ्यासरत है और फिलहाल ब्लैक बेल्ट की आठवीं डिग्री धारक है।

Share this: