Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 7:43 PM

…और तब रेप पीड़िता ने थाने में ही खा लिया जहरीला पदार्थ, उसके बाद जो हुआ…

…और तब रेप पीड़िता ने थाने में ही खा लिया जहरीला पदार्थ, उसके बाद जो हुआ…

Share this:

Pilibhit news, UP news : देश के किसी भी थाने में इस प्रकार की घटना दुखद ही नहीं है, बल्कि पुलिस के चरित्र पर सवाल भी उठाती है। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के अमरिया थाने में इस प्रकार की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक दुष्कर्म पीड़िता ने थानाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह पर आरोपी आसिफ से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।

पीड़िता के परिजन और स्थानीय लोग जता रहे आक्रोश

युवती का आरोप था कि थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने आरोपी से साठगांठ करके मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। पीड़िता का कहना था कि जब उसने मामले की जानकारी लेने और न्याय की मांग करने के लिए थाने का रुख किया, तो थाना अध्यक्ष ने उसे मर जाने के लिए कह दिया, जिससे वह आहत हो गई। उसने थाने में ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने के बाद तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। बरेली में उपचार के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे मामले में थाना अध्यक्ष और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़िता के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की मांग कर रहे हैं।

Share this:

Latest Updates