Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जम्मू-कश्मीर में तेजी से हो रहा विकास, आतंकवाद का होगा खात्मा : राजनाथ सिंह

जम्मू-कश्मीर में तेजी से हो रहा विकास, आतंकवाद का होगा खात्मा : राजनाथ सिंह

Share this:

Kanpur News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वहां तेजी से विकास हो रहा है। वहां के लोगों को भी विकास रास आ रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में बहुत कमी आयी है और वहां से हर हाल में आतंकवाद का खात्मा किया जायेगा।

गुरु हरिहर दास महाराज के आश्रम गए


राजनाथ सिंह ने अपने गुरु हरिहर दास महाराज के आश्रम हरिहर धाम में मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि पूर्व की सरकारों की अपेक्षा अब जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आयी है। सुरक्षा बल पूरी तरह से सजग हैं और लोगों को अब सुरक्षा बल पर भरोसा हो रहा है। सुरक्षा बल के साथ लोगों का जिस तरह से भरोसा बढ़ा है, उससे ऐसी स्थिति पैदा की जायेगी कि जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से आतंकवाद का खात्मा जो जायेगा। वहां की जनता विकास को प्रमुखता दे रही है और जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है। हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि ये जो दो-चार घटनाएं हुई हैं, वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हमारे सुरक्षा बल के जवान इन घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे हैं। बहुत सारे आतंकवादी मारे भी गये हैं।

प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया


इससे पहले रक्षा मंत्री सिंह कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर भाजपा सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह समेत कई प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री सीधे श्याम नगर स्थित हरिहर धाम पहुंचे जहां पर अपने गुरु हरिहर दास महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह कानपुर आईआईटी के स्थापना दिवस समारोह के लिए रवाना हुए।

Share this: