Ahmedabad news : वड़ोदरा में मंगलवार को भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के हॉक एमके 132 विमानों के साथ वड़ोदरा स्थित वायुसेना स्टेशन पर एयर शो का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें भारतीय वायुसेना के 09 हॉक विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये। इस समय अद्भुत आकाशीय दृश्य देखने को मिले। सैनिकों ने हवाई जहाज का उपयोग कर आकाश में दिल बनाया, जिसे देख कर लोग आश्चर्यचकित रह गये। इस रिहर्सल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। एयर शो को आसपास के 20 किलोमीटर क्षेत्र में देखा गया। लोगों ने अपनी छतों से एयर शो रिहर्सल को देखा और तस्वीरें लीं।
भारतीय वायुसेना की इस टीम में 09 हॉक विमान और 14 पायलट हैं, जो कल प्रदर्शन करेंगे। लोग दर्जीपुरा-पंजरापोल मैदान, एपीएमसी मार्केट और आसपास की सोसायटियों के साथ-साथ हालोल टोल टैक्स से भी शो देख सकेंगे।
आज रिहर्सल आयोजित की गयी और एयर शो कल बुधवार को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। यह शो 40 मिनट लम्बा होगा। वर्ष 2025 में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम का यह पहला शो है।
भारतीय वायुसेना का एयर शो रिहर्सल देखने आये उमेश मिश्रा ने कहा, “आज हम भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम के एयर शो का रिहर्सल देखने आये थे, जो हमारे आवास के पास शुरू हुआ। सैनिकों द्वारा किये गये करतबों को देख कर बहुत आनन्द आया।
एयर शो रिहर्सल देखने आये धर्मेश साल्वी ने कहा, ‘यहां कई स्कूलों के बच्चे आये, कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेकर आये और यहां लोग काफी उत्साहित नजर आये। मैंने अपने जीवन में पहली बार यह एयर शो देखा है, यह बहुत मजेदार था। ऐसे कारनामे देख कर वायु सेना के जवानों को सलाम करने का मन करता है।’
सूर्य किरण एरोबैटिक टीम की स्थापना 1996 में हुई थी। इस टीम को एशिया की एकमात्र नौ विमानों वाली एरोबैटिक टीम होने का प्रतिष्ठित खिताब प्राप्त है और इसे विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक माना जाता है। टीम ने अब तक भारत के साथ-साथ चीन, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में 700 से अधिक प्रदर्शन किये हैं। टीम अपने आदर्श वाक्य “सर्वदा सर्वोत्तम” से निर्देशित होती है, जिसका अर्थ है ‘हमेशा सर्वश्रेष्ठ’, जो उत्कृष्टता की भावना को दर्शाता है।
सूर्यकिरण टीम में 09 हॉक एमके 132 विमान शामिल हैं, जो भारत में निर्मित और लाइसेंस प्राप्त हैं और 05 मीटर से भी कम दूरी पर बहुत करीब से उड़ान भर सकते हैं। ग्रुप कैप्टन अजय दशरथ और डिप्टी लीडर ग्रुप कैप्टन सिद्धेश कार्तिक के नेतृत्व वाली टीम में 14 पायलट हैं। इन पायलटों को जटिल हवाई कलाबाजियों में निपुणता प्राप्त करने के लिए गहन प्रशिक्षण दिया जाता है तथा उनका कौशल और उत्कृष्ट समन्वय निकट उड़ान के लिए आधार तैयार करता है। तकनीकी टीम का नेतृत्व विंग कमांडर अभिमन्यु त्यागी कर रहे हैं, जबकि फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू टीम के कमेंटेटर, प्रशासक और स्क्वाड्रन लीडर सुदर्शन टीम के डॉक्टर हैं।
आज वड़ोदरा में एयर शो का पूर्वाभ्यास किया गया और एयर शो कल 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इसके बाद 25-26 जनवरी 2025 तक जामनगर, 29 जनवरी 2025 को नलिया और 31 जनवरी 2025 से 01 फरवरी 2025 तक भुज में एयर शो आयोजित किये जायेंगे। इस एयर शो के दौरान, ये साहसी लोग लूप्स, रोल्स, हेड-ऑन क्रॉस, बज और उलटी उड़ान जैसे लुभावने एरोबैटिक करतब दिखायेंगे, जिससे यह दर्शकों के लिए यादगार बन जायेगा। वे लोकप्रिय डीएनए पैंतरेबाजी भी करेंगे, जिसमें 05 विमान एक साथ आकर आकाश में हेलिक्स जैसी संरचना बनाते हैं, जो डीएनए की संरचना के समान होती है।