Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 8:28 PM

रिलायंस डिजिटल लाया ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’

रिलायंस डिजिटल लाया ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’

Share this:

Mumbai news : रिलायंस डिजिटल, ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया है। 28 नवम्बर से शुरू होकर 02 दिसम्बर, 2024 तक रिलायंस डिजिटल, मायजियो स्टोर्स और reliancedigital.in पर ग्राहक को स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर ढेर ऑफ़र मिलेंगे। इस साल की इस महासेल में ग्राहकों को ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और वनकार्ड के चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। फाइनेंस पार्टनर बजाज फिनसर्व और IDFC फर्स्ट बैंक से कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेनेवालों उपभोक्ताओं को 22,500 रुपये तक के कैशबैक भी मिलेंगे।

रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल की खासियत है Apple के शानदार उत्पाद और वह भी कम कीमत पर। सेल के दौरान iPhone 16 को मात्र 70900 रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर खरीदा जा सकता है। iPads 1371 रुपये प्रति महीने की किश्त पर उपलब्ध हैं। रिलायंस डिजिटल स्टोर से Apple Watch खरीद कर वॉक करने पर पॉइंट्स मिलेंगे और वांछित पॉइंट्स को भुनाकर Apple Watch मुफ्त में भी हो सकती है। साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर खरीदने पर 25000 रुपये तक की छूट के साथ साथ 8995 रुपये की कीमत वाला Philips Air Fryer मात्र 1999 रुपये में मिलेगा।

छात्रों और युवाओं के लिए भी इस महासेल में कई ऑफर हैं। बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप मात्र ₹46,990 से शुरू हो रहा है। लैपटॉप और मोबाइल पर भी छूट मिल रही है। OLED स्मार्ट टीवी पर 26000 रुपये तक की छूट पाएं। छोटे और घरेलू उपकरणों पर “बॉय मोर, सेव मोर” ऑफ़र चल रहा है। ग्राहक इस का लाभ उठा कर घर और रसोई को बेहतर बना सकते हैं। ऑफर के तहत 1 खरीद पर 5% छूट, 2 खरीद पर10% और 3 या उससे ज़्यादा खरीद पर 15% की छूट के साथ आकर्षक डिस्काउंट भी मिलेगा।

Share this:

Latest Updates