Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2024-25 के नतीजे घोषित

रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2024-25 के नतीजे घोषित

Share this:

100 मेधावी छात्रों को मिलेगा रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप ​

Mumbai news : रिलायंस फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2024-25 के नतीजों की घोषणा कर दी है। इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, एनर्जी और लाइफ साइंसेज जैसे उभरते क्षेत्रों में अध्ययनरत 100 उत्कृष्ट छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है। इस वर्ष, परिणामों की घोषणा नेशनल साइंस डे के अवसर पर की गयी, जो विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

छात्रवृत्ति के तहत चयनित विद्यार्थियों को 06 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता, मेंटरशिप, इंडस्ट्री एक्सपोज़र और शोध के अवसर प्रदान किए जायेंगे। इस पहल का उद्देश्य देश के होनहार वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे सकें।

इस वर्ष, देशभर के 44 प्रमुख संस्थानों से छात्रों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में योगदान की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता दी गयी। छात्रवृत्ति आठ विषयों कम्प्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लाइफ साइंसेज, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल और न्यू एनर्जी, केमिकल इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स और कम्प्यूटिंग के विद्यार्थियों को प्रदान की गयी।

इस अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, “नेशनल साइंस डे पर हम ज्ञान और नवाचार की शक्ति का उत्सव मना रहे हैं। रिलायंस फाउंडेशन उन युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत का भविष्य तय करेंगे। हमारे छात्रवृत्ति धारक जिज्ञासा और उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, और हमें उनकी सफलता में योगदान देने पर गर्व है।”

रिलायंस फाउंडेशन का लक्ष्य 10 वर्षों में 50,000 से अधिक अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है। यह पहल भारत की शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। दिसम्बर 2024 में, रिलायंस फाउंडेशन ने 5000 छात्रों को अंडरग्रेजुएट छात्रवृत्ति प्रदान की थी। इस कार्यक्रम के तहत, छात्रों को नेतृत्व विकास और सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाता है।

शिक्षा, रिलायंस फाउंडेशन के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। जिसके अंतर्गत वर्ष 1996 में धीरूभाई अम्बानी छात्रवृत्ति योजना और वर्ष 2020 में रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स योजना शुरू की गयी है। अब तक 28,000 से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान किया जा चुका है। इस पहल ने हजारों विद्यार्थियों को नेतृत्व और प्रोफेशनल ग्रोथ के नये अवसर उपलब्ध कराये हैं।

रिलायंस फाउंडेशन, भारत के युवाओं को शिक्षित और सशक्त करने के अपने मिशन पर निरन्तर अग्रसर है, ताकि वे राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकें और एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

जिन छात्रों ने इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, वे अपने परिणाम इस लिंक पर देखें।

https://scholarships.reliancefoundation.org/PGScholarship_ApplicationStatus.aspx   पर देख सकते हैं।

Share this:

Latest Updates