Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बंगाल में अपने निवेश को बढ़ा कर दोगुना करेगी रिलायंस : मुकेश अंबानी

बंगाल में अपने निवेश को बढ़ा कर दोगुना करेगी रिलायंस : मुकेश अंबानी

Share this:

• 01 लाख करोड़ हो जायेगा रिलायंस का निवेश 

•अगले 03 सालों में 400 नये स्टोर प. बंगाल में खोलेगा रिलायंस

• कोलकाता में नया AI डेटा सेंटर 09 महीनों में बन कर तैयार हो जायेगा

Kolkata news : रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले 10 वर्षों में पश्चिमी बंगाल में अपने निवेश को बढ़ा कर दोगुना कर देगी। कम्पनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 8वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में यह घोषणा की। मुकेश अंबानी के मुताबिक पिछले करीब एक दशक में रिलायंस ने प्रदेश में अपना निवेश 02 हजार करोड़ से बढ़ा कर 50 हजार करोड़ कर दिया है। इसे 2035 तक 01 लाख करोड़ करने का प्रस्ताव है। 

बंगाल ग्लोबल समिट में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कुल पांच महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की। जियो के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोलकता स्थित डेटा सेंटर को अत्याधुनिक एआई-तैयार डेटा सेंटर में तब्दील किया जा रहा है और यह अगले 09 महीनों में बन कर तैयार हो जायेगा। यह डेटा सेंटर बंगाल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसी तकनीकें उपलब्ध करायेगा, जिससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। 

रिटेल क्षेत्र में अंबानी ने अगले तीन वर्षों में 400 नये स्टोर खोलने की घोषणा की। अभी रिलायंस पश्चिम बंगाल में 1,300 से अधिक स्टोर्स का नेटवर्क चलाता है, जिसे तीन सालों में बढ़ा कर 1700 किया जायेगा। इससे नयी नौकरियां भी पैदा होंगी। बताते चलें कि रिलायंस ने विभिन्न क्षेत्रों में, पश्चिमी बंगाल में अबतक 01 लाख से भी अधिक नौकरियां दी हैं। 

IMG 20250205 WA0001

बंगाल के कारीगरों को वैश्विक पहचान दिलाने का वायदा भी मुकेश अंबानी ने समिट में किया। उन्होंने कहा कि बंगाल के कारीगरों के उत्पादों को पूरी दुनिया में उपलब्ध कराने के लिए ‘स्वदेश’ एक मंच के तौर पर काम करेगा। स्वदेश के स्टोर लंदन, न्यूयॉर्क और पेरिस में खोले जायेंगे जहां बंगाल की बेहतरीन जामदानी और तांत साड़ियां, बालूचरी, मुर्शिदाबाद, बिष्णुपुर और टसर सिल्क साड़ियां, कांथा साड़ियां, मसलिन के साथ-साथ बंगाल में बने जूट और खादी उत्पाद बेचे जायेंगे।

सौर ऊर्जा को भविष्य का एनर्जी सोर्स बताते हुए उन्होंने कहा कि रिलायंस बंगाल की हरित अर्थव्यवस्था में योगदान देना चाहेगा। हमारा आदर्श वाक्य है : “सोनार बांग्ला के लिए सौर बांग्ला”। और हम सौर ऊर्जा क्षेत्र में योगदान करने के लिए तैयार हैं। 

रिलायंस फाउंडेशन, राज्य सरकार के साथ मिलकर कालीघाट मंदिर का जीर्णोद्धार कर रही है। मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “ममता दीदी, हमें सेवा करने का यह अवसर देने के लिए मैं आपको व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारा फाउंडेशन राज्य की जरूरतों को पूरा करने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में सरकार की विभिन्न पहलों में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share this: