Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ABVP हंटरगंज नगर इकाई का पुनर्गठन, राजीव बने नगर मंत्री

ABVP हंटरगंज नगर इकाई का पुनर्गठन, राजीव बने नगर मंत्री

Share this:

Chatra News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा जिले के हंटरगंज नगर इकाई का पुनर्गठन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह राठौर,जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं विद्या की देवी मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित हजारीबाग विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह राठौड़ के द्वारा विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तृत जानकारी तथा एबीवीपी के गतिविधि ,आयाम, एवं कार्यों की जानकारी दी गई।
बताया गया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से निरंतर अविराम छात्र हित एवं समाज हित के लिए राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की धारणा के साथ कार्य करते आ रहा है।
एवं अभाविप प्रत्येक वर्ष नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करता है।
जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी ने कहा कि चतरा जिले में सत्र 2025-26 के लिए नगर एवं परिसर कार्यकारिणी गठन का कार्यक्रम अनवरत जारी है। इसी क्रम में आज हंटरगंज नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें नगर मंत्री राजीव कुमार को बनाया गया । अमित कुमार,गुड्डू कुमार, नीतीश कुमार, सुप्रिया कुमारी को नगर सहमंत्री, प्रेम कुमार को नगर SFS संयोजक, SFD संयोजक अंकुश कुमार, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक विवेक कुमार, खेलो भारत संयोजक दीपक सिंह, थिंक इंडिया संयोजक ओवलेश कुमार, सोसल मीडिया प्रभारी दिव्यांशु राज,मीडिया प्रभारी संजीत कुमार, कार्यकारणी सदस्य कृष्ण कुमार दायित्व की घोषणा की गई। मुख्य रूप से प्रभाकर सिंह, प्रांत कार्यकरणीय सदस्य स्नेहलता कुमारी, सरदार समरजीत,सौरभ कुमार, मयंक सिंह, सरदार गुरमीत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this: