Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 1:35 AM

क्रांतिकारी और विश्वप्रसिद्ध मजदूर नेता लेनिन को 101वें स्मृति दिवस पर किया गया याद

क्रांतिकारी और विश्वप्रसिद्ध मजदूर नेता लेनिन को 101वें स्मृति दिवस पर किया गया याद

Share this:

Dhanbad News : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) अर्थात माकपा ने जिला पार्टी कार्यालय कॉ बी टी आर भवन प्रेमचन्द नगर धनबाद में अंतर्राष्ट्रीय महान क्रांतिकारी और मजदूर वर्ग के नेता कामरेड ब्लादमीर इलिच लेनिन को 101वीं पुण्यतिथि पर स्मरण किया।

कामरेड लेनिन के स्मृति दिवस पर मार्क्सवादी नेताओं ने कहा कि दुनियां में पहली बार एक ऐसे समाजवादी व्यवस्था रूस में स्थापित हुआ, जहां मनुष्य द्वारा मनुष्य का शोषण करने का कोई स्थान नहीं था। जहां सभी को जीने का समान अधिकार था, महान कवि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की भाषा में बोले तो समाजवादी सोवितसंघ स्वर्ग से सुंदर व्यवस्था रहा है। ये व्यवस्था तब संभव हुआ, जब मार्क्सवाद के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए कॉ लेनिन के नेतृत्व में महान समाजवादी क्रांति 1917 में रूस में सफल हुआ, जो पूंजीवादी व्यवस्था से अव्वल है। साथियों ने आगे कहा कि ऐसी व्यवस्था कायम करने के लिए अपने देश में लाने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अर्थात माकपा कर रही है। लेनिन के शब्दो में कहें तो हर देश में कम्युनिस्ट राजनीतिक दल क्रान्ति का नेतृत्व करें, जो सख्त अनुशासित हो, अन्यथा वो विफल हो जायेगी। तमाम संकट के बावजूद भी अपने देश में सीपीआई (एम) ईमानदारी से मार्क्सवाद – लेनिनवाद के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए अनुशासित होकर जनता की जनवादी क्रान्ति के लिए संघर्षरत हैं।

वक्तव्य रखने वालों में पार्टी राज्य कमिटी वरिष्ठ नेता कॉ गोपी कांत बक्सी, जिला कमिटी सचिव मंडल सदस्य कॉ राम कृष्णा पासवान, जिला कमिटी साथी कॉ सपन माजी, कॉ अरिंदम विश्वास तथा अन्य साथी शामिल थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जगजीवन नगर पार्टी ब्रांच सचिव कॉ लिलामय गोस्वामी ने किया।

Share this:

Latest Updates