Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रोटरी क्लब मोतिहारी ने दो बच्चों को ‘नया जीवन’ देकर निराशा में डूबे परिजनों के जीवन में भरा खुशियों का रंग

रोटरी क्लब मोतिहारी ने दो बच्चों को ‘नया जीवन’ देकर निराशा में डूबे परिजनों के जीवन में भरा खुशियों का रंग

Share this:

– हृदय रोग से पीड़ित दो बच्चों का हुआ सफल ऑपरेशन

– रोटरी क्लब ने दोनों बच्चों का किया स्वागत, दिया गिफ्ट

– परिजनों ने दीपावली का बताया अनुपम उपहार

Motihari news : रोटरी क्लब ने मानवता की बड़ी मिशाल पेश की है। अलग-अलग परिवार के दो बच्चों के दिल के छेद का नि:शुल्क सफल ऑपरेशन कराकर निराशा में डूबे परिजनों के जीवन को खुशियों से भर दिया। मंगलवार को सफल ऑपरेशन के बाद लौटे दोनों बच्चों का स्वागत किया गया। इनमें रक्सौल निवासी दिलखुश कुमार (7) वर्ष व लखौरा निवासी संध्या कुमारी (2) वर्ष है। दोनों बच्चे जन्म से हृदय में छेद संबंधित गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।

दीपावली का सबसे बड़ा उपहार

स्वागत समारोह में बच्चों के साथ शामिल परिजनों ने रोटरी की ओर से मिले नए जीवन को दीपावली का सबसे बड़ा उपहार बताया। इस बीच पदाधिकारियों ने बच्चों के परिजनों को उपहार स्वरूप पर्व संबंधित सामंग्रिया दी। अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों बच्चों का ऑपरेशन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के सहयोग से मेदांता हॉस्पिटल, पटना में नि:शुल्क कराया गया है। इसमें दो वर्षीय बच्ची संध्या कुमारी की स्थिति काफी खराब थी। इसलिए चिकित्सकों ने उसकी बाईपास सर्जरी की।

ऑपरेशन के बाद दोनों बच्चे हैं स्वस्थ

उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से दोनों बच्चों के दिल में छेद संबंधित गंभीर बीमारी होने की जानकारी मिली। प्राथमिक जांच के बाद दोनों बच्चों को मेदांता हॉस्पिटल भेजा गया। जहां ऑपरेशन के बाद दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ लौट आएं और अब वह स्वस्थ हैं। अध्यक्ष ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई बच्चा इस प्रकार के गंभीर बीमारी से ग्रसित है, तो इसकी जानकारी हम तक पहुंचाएं। रोटरी उन बच्चों का नि:शुल्क इलाज कराएगा। मौके पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी विभुतिनारायण सिंह, अभिमन्यु कुमार, प्रोजेट डायरेक्टर कृष्णा राजगढ़िया आदि उपस्थित थे।

Share this: