Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

आर के मेटल में राउंडटेबल लेडीज सर्कल ने गणतंत्र दिवस मनाया

आर के मेटल में राउंडटेबल लेडीज सर्कल ने गणतंत्र दिवस मनाया

Share this:

Ranchi news : राँची समारीटन राउंडटेबल 244 एवं लेडीज़ सर्कल169 ने गणतंत्र दिवस के मौक़े पर राँची में आर के मेटल्ज़ प्लांट में कर्मचारियों एवं उनके परिवारज़नो के साथ झंडोत्तोलन किया । उसके बाद सुकूढ़ुट्टू स्थित गौशाला में गाय माताओ की सेवा की। बच्चों ने गाय को आहार खिलाया। राउंडटेबल ने राँची समेत देश के विभिन शहरों में हज़ारों ज़रूरतमंद बच्चों एवं वयस्कों को गणतंत्र दिवस के मौक़े पर मल्टीप्लेक्स में स्काईफ़ोर्स पिक्चर दिखायी।

विभिन्न कार्यक्रमों में राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल के सदस्यगण अविनाश जैन, प्रीति सराफ, ख़ुशबू सिंघानिया, रैना जैन, अंशु गुप्ता, भावना, शिखा खोसला, अरविंद राजगढ़िया, आकाश खोसला, संचित राजगढ़िया,आयुष मोदी, निखिल जैन, पौरुष जैन, संदीप खेमका, सन्नी केडिया, पीयूष सरावगी,नीतीश जयसवाल, प्रीयंका जैन, वर्तिका राजगढ़िया, नेहा सरावगी, प्रिया अग्रवाल, राहुल सिंघानिया, आकाश सेठी, अनिरुध सरावगी, देवांश गरोडिया, प्रीति सराफ, नेहा खेमका, रितेश गुप्ता, अनीश सराफ, मनीष जैन, संचित सिंघानिया, विवेक जैन, चेतन जैन, साकार मोहता, आदित्य अग्रवाल, आदित्य कटारुका, कुशल मानेक समेत कई अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

राँची समारीटन राउंडटेबल के सहयोग से चल रहे रोटी बैंक में राउंडटेबल ने पिछले छह महीने में अबतक पचास रोटी बैंक रात्रि शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया है। गौरतलब हो की राउंडटेबल इंडिया एवं लेडीज़ सर्कल इंडिया ने देश भर में अबतक ज़रूरतमंद बच्चों के लिए नौ हज़ार से ज़्यादा क्लासरूम का निर्माण करवाया है।

Share this:

Latest Updates