Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

AISMJWA के लातेहार अध्यक्ष बने रूपेश अग्रवाल, महासचिव पद की जिम्मेदारी मुबारक को

AISMJWA के लातेहार अध्यक्ष बने रूपेश अग्रवाल, महासचिव पद की जिम्मेदारी मुबारक को

Share this:

Latehar news : एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार शनिवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई.बैठक में लातेहार जिला के चुनाव प्रभारी उस्मान खान उर्फ राजू खान गुमला से कल ही देर रात पहुंचे थे.

    प्रभारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लातेहार जिला कमिटी का पुनर्गठन किया गया है जिसमें लातेहार जिलाध्यक्ष के रूप मे रूपेश कुमार अग्रवाल जबकि महासचिव के लिए मुबारक आलम को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.पदभार ग्रहण करने के उपरांत रूपेश व मुबारक ने कहा कि राज्य कमिटी द्वारा जो भी जिम्मेवारी सौपी गयी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करेंगे.उन्होंने कहा कि पत्रकारों को संगठित करने के साथ -साथ उनके अधिकारों को लेकर मुखर होकर काम करने का कार्य किया जाएगा.पत्रकारों पर हो रहे हमले से लेकर उनकी विभिन्न समस्याओ को उठाने मे संगठन के कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे.सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी.

    चुनाव प्रभारी उस्मान खान ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर संगठन व पत्रकारहित के लिए कार्य करना है.उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को जल्द से जल्द जिला कमिटी विस्तार कर सूची प्रदेश कमिटी को सौंपने की बात कही.नवमनोनित अध्यक्ष और महासचिव को ऐसोसिएशन के सदस्यों राजेश प्रसाद,बबलू खान,रौशन गुप्ता,निहित कुमार,मो. इरफान,संतोष कुमार,संजय कुमार यादव,डीएस यादव,मो मुमताज़,राजीव कुमार उरांव,मुकेश कुमार समेत कई पत्रकारों ने बधाई और शुभकामना दी है.

Share this:

Latest Updates