Mirzapur news, UP news : ऐसी स्थिति में लोगों का भयभीत होना स्वाभाविक है। अगर अचानक कहीं भी सांप दिख जाए तो सामान्य रूप से भय पैदा हो जाता है। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के गंगापुर गांव में बड़ा सा दुर्लभ सांप दिखा तो चारों ओर फैल गया। तुरंत इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई। विभाग के अधिकारी पहुंचे और उसके बाद सांप को रेस्क्यू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया सर्प रेसल वाइपर है।
एशिया का सबसे जहरीला सांप
जानकारी के अनुसार पटेहरा सिरसी रेंज के गंगापुर में सोमवार की रात एक रहायशी मकान में साढ़े पांच फीट का दुर्लभ सांप पाया गया। घर में अजगर निकलने की ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग ने रेस्क्यू कर उसे रात में ही जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग ने उसे एशिया का सबसे विषैला और फुर्तीला सांप रसेल वाइपर बताया
गांव निवासी निवासी संतोष मौर्या ने सोमवार की रात सिरसी रेंजर को फोन कर घर में अजगर निकलने की जानकारी दी थी। रेंजर गिरिराज ने बताया की यह दुर्लभ प्रजाति का एशिया में पाया जाने वाला सबसे विषैला और अत्यंत ही फुर्तीला सांप है। इसकी लंबाई लगभग साढ़े पांच से छह फिट तक होती है।