Saharsa news: सौर बाजार नगर पंचायत स्थित पुराना हाई स्कूल खेल मैदान में चल रहे सात दिवसीय सद्भावना किकेट कप प्रतियोगिता अंतर्गत शुक्रवार को प्रशासन एकादश और पब्लिक एकादश के बीच मैच खेला गया। पब्लिक एकादश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवर में 225 रन बना कर विशाल स्कोर खड़ा किया।
160 रन ही बना सकी पब्लिक एकादश की टीम
जवाब में खेलने उतरी पब्लिक एकादश की 15 ओवर में 160 रन ही बना सकी और मैच हार गई। प्रशासन एकादश के कप्तान सौर बाजार थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन और पब्लिक एकादश के कप्तान राकेश यादव थे। प्रशासन एकादश की टीम में अभिषेक अंजन (कप्तान), अविनाश कमार, राघवेंद्र कुमार, कर्मवीर कुमार, पंकज कुमार, कुंदन चौधरी, प्रदीप राम, सुशील कुमार, बिट्टू कुमार, आकाश कुमार, प्रशांत कुमार, दिनेश ठाकुर, मुकेश कुमार और सत्यपाल कुमार पत्रकार थे।
ग्रिजेश व अमन का रहा अहम योगदान
मैच में ग्रिजेश और अमन कुमार का अहम योगदान रहा। कॉमेंटेटर की भूमिका में बिंदु शेखर, जबकि स्कोरिंग लक्ष्मण ने की। अंपायर प्रिंस और आदर्श थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रशासन एकादश टीम में शामिल कर्मवीर को मिला। मौके पर ओमप्रकाश मुन्ना, मनोज यादव, रमन कुमार रिंकू, रामशंकर प्रसाद, रविन्द्र यादव, बंटी, कुमोद कुमार, राहुल कुमार, गौतम कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।