Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय, सौर बाजार में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के सहायक शिक्षिका प्रभावती देवी की सेवानिवृत्ति पर उन्हें अंग वस्त्र देकर भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना की गई।
सराहनीय रहा है कार्यकाल
वरिष्ठ वकील सुप्रीम कोर्ट ब्रजेश कुमार और पूर्व शिक्षक सूर्य नारायण प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी को एक न एक दिन इससे गुजरना पड़ता है। प्रभावती देवी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। इस मौके पर कई शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर व उपहार देकर सेवानिवृत्त शिक्षका को सम्मानित किया और उनकी दीर्घायु की कामना की।
नहीं पड़ेगी बच्चों को बाहर जाने की जरूरत
अध्यक्षता पूर्व शिक्षक सूर्य नारायण प्रसाद यादव एवं संचालन ओमप्रकाश मुन्ना ने किया। सहायक शिक्षिका प्रभावती देवी ने कहा कि यहां एक से आठवीं तक के पंचायत के बच्चों को पढ़ाई समेत हर सुविधा मिलेगी। यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
गीत व संगीत की दी जोरदार प्रस्तुति
विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार मिट्ठू कुमार के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक संगीत और गीत की प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश प्रसाद गुप्ता, ध्रुव प्रसाद भगत, शशि शेखर साह, रमाशंकर भगत, प्रकाश मोहन सिंह, दीपक कुमार युवा शक्ति प्रदेश महासचिव, भागवत मंडल, मो.अफसर राईन, शिक्षक अमित कुमार मिट्ठू, विजय कुमार पासवान, राम कुमार, विनय कुमार, गजेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार यादव, विंदेश्वरी कुमार विनय, वीणा कुमारी, अनामिका कुमारी, अमृता कुमारी, सुधा कुमारी, अंजना कुमारी, रश्मि कुमारी रश्मि, मीतू कुमारी, रश्मि राखी, इंदु रानी, मेहनाज कमर, हीरा कुमारी, पूनम कुमारी समेत सभी शिक्षक अभिभावक एवं बच्चे शामिल थे।