Saharsa news : नगर निगम अंतर्गत तिवारी चौक स्थित मल्लिका यामाहा शोरूम के सामने अवस्थित हेल्पिंग हैंड स्टडी सेंटर ने सीटेट परीक्षा के लिए नया बैच 25 जनवरी से प्रारंभ होगा। इसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। कोचिंग संचालक मिर्जा जीशान बेग ने बताया कि सीटेट की परीक्षा का नया बैच प्रारंभ किया जाएगा।नामांकन की प्रक्रिया जारी है। ज्ञात हो कि यह कोचिंग 2017 से संचालित है और सीटेट एवं बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रत्येक वर्ष में उत्कृष्ट रिजल्ट दे रहा है।
एक बार आप यहां जरूर पढ़ाई करें
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहें और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। लेकिन, कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो रहे हैं, तो आप एक बार जरूर हेल्पिंग हैंड स्टडी सेंटर पर जरूर पढ़ाई करें। यहां सभी विषयों के अलग-अलग शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता है।
राष्ट्रीय स्तर की है यह परीक्षा
सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा भारत में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। यह शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित किया जाता है। कोचिंग संचालक जीशान सर ने बताया कि सीटेट साल में दो बार होता है और यह उन शिक्षकों के लिए है, जो कक्षा 1-8 तक पढ़ाना चाहते हैं।
परीक्षा में 1 व 2 पेपर हैं शामिल
दो प्रकार की सीटीईटी परीक्षाओं में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल हैं। पेपर 1 उन उम्मीदवारों द्वारा दिया जाता है, जो कक्षा 1-5 तक पढ़ाने की योजना बना रहे हैं। जो उम्मीदवार कक्षा 6-8 तक पढ़ाने की योजना बना रहे हैं, वे पेपर 2 में उपस्थित होंगे।