Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Saharsa News: सहरसा की बेटी मिथिला पेंटिंग कलाकार अर्चना मिश्रा पटना में करेगी कला का प्रदर्शन

Saharsa News: सहरसा की बेटी मिथिला पेंटिंग कलाकार अर्चना मिश्रा पटना में करेगी कला का प्रदर्शन

Share this:

Saharsa News: कला संस्कृति एवं युवा विभाग व ललित कला अकादमी, पटना की ओर से कला मंगल

श्रृंखला के तहत आयोजित ‘लोककला के युवा कलाकारों की समूह प्रदर्शनी’ में राज्य के शीर्ष कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना में 11 फरवरी से 14 फरवरी तक लगेगी। इसमें ख्यातिप्राप्त कलाकार सहरसा, चैनपुर निवासी सुप्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग आर्टिस्ट अर्चना मिश्रा उपाख्य अर्चना भारती भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इसमें अर्चना की नवीनतम मिथिला पेंटिंग का प्रदर्शन होगा।

1000014379

बचपन से ही रहा है चित्रकारी से लगाव

बताया जाता है कि अर्चना को बचपन से ही चित्रकारी से लगाव रहा। ललितकला में प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ से स्नातकोत्तर डिग्री के साथ उन्होंने उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान केंद्र, पटना से मिथिला पेंटिंग में डिप्लोमा किया। वह स्थानीय और कई अंतर्राज्यीय प्रदर्शनी में भाग ले चुकी हैं और उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को हर मंच पर सराहना मिली है। श्रीमद्भागवत गीता के मैथिली भाषा संस्करण को अन्य चित्रकारों के अलावा इनके मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित किया गया है।

दर्जनों पुस्तकों का बनाया आवरण चित्र

गीता के इस अनूठे संस्करण का लंदन में रहने वाले एक अप्रवासी नागरिक द्वारा विदेश में अनावरण के दौरान इनकी चर्चा की गई। ललितकला और मिथिला लोकचित्र शैली में अभिनव प्रयोग के जानी जाती अर्चना ने देश के कई नामचीन लेखकों द्वारा लिखित दर्जनों पुस्तकों का आवरण चित्र बनाया है।

गौतमनगर की निवासी है अर्चना

गंगजला, गौतमनगर निवासी अनिल चौधरी और किरण चौधरी की पुत्रवधू अर्चना मिश्रा वर्तमान में अपने इंजीनियर पति आकाश भारद्वाज के संग हरियाणा के फरीदाबाद में रहती हैं। घर गृहस्थी संभालते हुए अर्चना वहां भी अपने पेंटिंग के शौक को जीवित रखे हुए है।

प्रतिभागियों को सिखाया पेंटिंग का गुर

हाल ही में नेशनल रेल म्यूजियम, नई दिल्ली में मिथिला पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन हुआ था। जहां उन्होंने एक्सपर्ट के रूप में हिस्सा लिया था। उस वर्कशॉप में एक सिद्धहस्त मेंटॉर के रूप में अर्चना ने  प्रतिभागियों को पेंटिंग का गुर सिखाया था।

Share this: