Saharsa news:सौर बाजार नगर पंचायत अंतर्गत बाजार स्थित पुराने हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को सात दिवसीय सद्भावना क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन रोता खेम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी देवानंद यादव व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
मानव जीवन में खेल का अहम योगदान
देवानंद यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते युग में बच्चे जहां मोबाइल गेम में कैद हो रहे हैं। इस बीच इस तरह के आयोजन से युवा और बच्चे मैदान पर जाने के लिए प्रेरित होंगे। मानव जीवन में खेल का अहम योगदान है। खेल मैदान में अनुशासन और लक्ष्य प्राप्ति के प्रति जुनून बढ़ता है।
13 वें ओवर में लक्ष्य कर लिया हासिल
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में इतना बड़ा और भव्य आयोजन बहुत सुंदर ही देखने को मिलता है। सौर बाजार थाना के एसआई अनिल सिंह ने कहा खेल से मनोरंजन होता है। उद्घाटन समारोह के बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरियाही टीम ने निर्धारित 19 ओवर 4 गेंद में 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी सलखुआ मुबारक की टीम ने 13 ओवर में 179 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ग्रिजेश कुमार का रहा अहम योगदान
मैच में बैंक आफ इंडिया के सीनियर शाखा प्रबंधक ग्रिजेश कमार का अहम योगदान रहा। कमेंट्री की भूमिका में बिंदु शेखर व राकेश यादव थे। जबकि, स्कोरिंग लक्ष्मण कुमार व धीरेंद्र कुमार ने की। अंपायर राजू कुमार और अफरोज थे। मौके पर ओमप्रकाश मुन्ना, रघुवंश कुमार, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, रमन कुमार रिंकू, अवधेश यादव, दीपक कुमार, सुनील कुमार, कुमोद कुमार, संतोष कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, गौतम कुमार, राज कुमार, लक्ष्मण कुमार, चंदन गुप्ता ,राजन गुप्ता, सेंटूर गुप्ता, पवन साह आदि उपस्थित थे।