Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Saharsa news: सहरसा ने प्रतिष्ठित टाइटन कंपनी के दो ब्रांड स्टोर का हुआ उद्घाटन

Saharsa news: सहरसा ने प्रतिष्ठित टाइटन कंपनी के दो ब्रांड स्टोर का हुआ उद्घाटन

Share this:

Saharsa news: प्रकाश ग्रुप ने हटियागाछी क्षेत्र में दो प्रतिष्ठित ब्रांड स्टोर्स टाइटन आई प्लस और वर्ल्ड ऑफ टाइटन का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रकाश ग्रुप के प्रबंध निदेशक विजय प्रकाश और सीईओ गौरव मारोती की विशेष रूप से मौजूदगी रही। उद्घाटन समारोह में जाने-माने व्यवसायी और समाजसेवी रंजीत सिंह और अमरजीत सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत और सत्कार किया।

स्टाइलिश चश्मों की है प्रीमियम ब्रांड

टाइटन आई प्लस नेत्र स्वास्थ्य और स्टाइलिश चश्मों के लिए एक प्रीमियम ब्रांड है, जो ग्राहकों को उन्नत दृष्टि परीक्षण, उच्च गुणवत्ता वाले लेंस और आधुनिक फ्रेम उपलब्ध कराता है।

घड़ी व एक्सेसरीज की है समर्पित स्टोर

वर्ल्ड ऑफ टाइटन टाइटन की घड़ियों और एक्सेसरीज का समर्पित स्टोर है, जो प्रीमियम घड़ियों, गिफ्ट आइटम्स और फैशन एक्सेसरीज की विस्तृत रेंज पेश करता है। प्रबंध निदेशक विजय प्रकाश ने कहा- सहरसा के लोगों के लिए इन विश्वस्तरीय ब्रांड्स को लाना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवाएं प्रदान करना है।

व्यापार व सेवाओं को मिलेगी ऊंचाई

गौरव मारोती ने कहा कि हम इस पहल के माध्यम से स्थानीय निवासियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और उत्पादों का अनुभव कराना चाहते हैं। उद्घाटन प्रकाश ग्रुप द्वारा क्षेत्र में व्यापार और सेवाओं को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Share this:

Latest Updates