Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Saharsa news: बिहार के लिए उम्मीदों से भरा हुआ है केंद्रीय बजट: विधायक

Saharsa news: बिहार के लिए उम्मीदों से भरा हुआ है केंद्रीय बजट: विधायक

Share this:

Saharsa news: विधायक डॉ. आलोक रंजन ने शनिवार को पेश केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताया। कहा कि यह बजट बिहार के लिए उन्नति के नए द्वार खोलेगा। आईआईटी पटना के विस्तार एवं राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और उद्यमिता प्रबंधन संस्थान की स्थापना से युवाओं को लाभ होगा। मखाना बोर्ड की स्थापना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। वेस्टर्न कोसी कैनाल से लाखों किसानों को फायदा होगा।

देश को दिया ऐतिहासिक बजट

उन्होंने केन्द्रीय बजट 2025-26 में बिहार को ढेरों उपहारों की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुशल आर्थिक नीतियों ने भारत को एक ऐतिहासिक बजट दिया है।

मध्यम वर्ग के लिए खुलेगी अपार संभावनाएं

कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग, व्यापारियों, उपभोक्ताओं और उत्पादकों के लिए अपार संभावनाएं खोलता है। बजट से टैक्स में राहत, व्यापार को बढ़ावा, उद्यमियों के लिए नई योजनाएं और उत्पादन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। देश की आर्थिक प्रगति, रोजगार सृजन और समावेशी विकास को गति देने वाला यह बजट हर वर्ग के सपनों को साकार करेगा।

Share this:

Latest Updates