Saharsa news : सहरसा पुलिस ने फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का 36 घंटे में उद्भेदन कर दिया है। मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
1.88 लाख रुपए की हुई थी लूट
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि एलएनटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत विजय कुमार रजक, जो बेगूसराय का रहने वाला था और सलखुआ में कार्यरत था। सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत 11 जनवरी की शाम परबिनिया हाल्ट के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने उनको रोका। फिर मारपीट कर 1 लाख 88 हजार रुपए छिन लिया। वहीं बायोमेट्रिक मशीन और मोबाइल लुट लिया और भाग निकले।
एसआईटी का किया गया था गठन
मामले में सोनवर्षा कचहरी ओपी में आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सूचना संकलन कर उक्त लूटकांड मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया और लूट कांड में शामिल दो अभियुक्त को 36 घण्टा के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की छापेमारी तेज
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1 मोटरसाइकिल, लूट की 14 हजार राशि,1 मोबाइल भी बरामद किया गया। इसमें शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी का नाम सुरेंद्र राम है, जो धमसेना गांव का रहने वाला है। वहीं दूसरे अपराधी का नाम रतन कुमार है। वह परमिनिया गांव का रहने वाला है। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अंजली भारती, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार राम, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।