Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सैफ अली खान की हालत में काफी सुधार, मंत्री ने कहा, हमले में अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं

सैफ अली खान की हालत में काफी सुधार, मंत्री ने कहा, हमले में अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं

Share this:

Mumbai news :  चाकू से हमले में घायल हुए एक्टर सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने शुक्रवार को कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। पुलिस ने बताया कि हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जबकि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि इस घटना के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है।

धारदार हथियार से हमला किया था

सैफ (54) पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित आवास पर एक हमलावर ने धारदार हथियार से हमला किया था, जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई। लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई। लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ नितिन डांगे ने कहा, ”हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक उनकी हालत में अच्छी तरह सुधार हो रहा है। उनकी प्रगति के अनुसार, हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वह ठीक महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिन में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे।”

खान को तीन चोट आईं। दो हाथ पर और एक गर्दन पर

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें चलवाकर देखा। बृहस्पतिवार को खान की सर्जरी करने वाली टीम के प्रमुख रहे डॉ डांगे ने कहा कि अब सैफ को गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) से बाहर निकाला जा रहा है और ”हम उन्हें एक विशेष कमरे में स्थानांतरित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”खान को तीन चोट आईं। दो हाथ पर और एक गर्दन के दांई ओर। और बड़ा घाव पीठ पर आया जो रीढ़ की हड्डी में था, जिसे हम थोरेसिक स्पाइन कहते हैं। शरीर के अंदर एक धारदार चीज धंसी थी जो बहुत गहराई में चली गई थी तथा ड्यूरा एवं स्पाइन कोर्ड तक पहुंच गई, लेकिन इसने रीढ़ के तंतु को नुकसान नहीं पहुंचाया।” उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने धारदार वस्तु को शरीर से निकाल दिया है और चोट का इलाज किया है। धारदार वस्तु, चाकू के ब्लेड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। डॉ डांगे ने कहा, ”वह बहुत सौभाग्यशाली हैं। हमने लीक कर रहे स्पाइनल फ्लुइड और ड्यूरा का इलाज किया। यह सफल रहा।” उन्होंने कहा, ”आज हमने उन्हें चलवाकर देखा, वह पूरी तरह ठीक से चल पा रहे थे। वह नियमित आहार ले रहे हैं।

Share this: