Saraikela news : चाइल्ड हेल्पलाइन सरायकेला-खरसावां एवं युवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान सरायकेला के KVPSDSS बालिका उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन की जिला परियोजना समन्वयक कविता मिश्रा, मंगली मार्डी, सुपरवाइजर बिस्वजीत सिंह मोदक, केस वर्कर कंचन कुमार, कांग्रेस उरांव एवं युवा संस्था के मुकेश पांडेय द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार एवं शिक्षक शिकाओं की उपस्थिति में कविता मिश्रा द्वारा स्कूली बच्चों को बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव तस्करी की जानकारी देते हुए इसकी रोकथाम और इससे सुरक्षा के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी
इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उनके द्वारा स्कूली बच्चों को बताया गया कि ऐसे किसी भी विषम परिस्थिति में पड़ने पर बच्चे या फिर अन्य किसी बच्चे के विषम परिस्थिति में पड़ने पर उसके लिए भी सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सहायता एवं सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर स्कूली बच्चों को बाल विवाह निषेध एवं बाल मजदूरी निषेध तथा मानव तस्करी की रोकथाम के लिए स्वयं जागरूक रहने एवं दूसरों को भी जागरूक करने के लिए कहा गया।