Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 2:07 PM

प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है सरहुल : उपायुक्त

प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है सरहुल : उपायुक्त

Share this:

Dhanbad News : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  माधवी मिश्रा मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित सरहुल महोत्सव में शामिल हुई। इस अवसर पर पुलिस एसोसिएशन व सरना समिति ने उपायुक्त माधवी मिश्रा, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी प्रदीप मिंज व डीएसपी अर्चना खलको सहित अन्य अतिथियों का सरना रीति रिवाज से पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

इसके बाद सभी ने साल के फूलों, फलों और महुआ के फलों के साथ पूजा-अर्चना कर सरहुल पर्व की शुरुआत की। उपायुक्त ने जिले वासियों को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी तथा सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

उपायुक्त ने कहा कि सरहुल पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है। साथ ही मनुष्य के जीवन को सरलता से जीने की प्रेरणा देता है। इसमें आदिवासी समाज द्वारा साल वृक्ष की पूजा की जाती है, क्योंकि यह आश्रय देता है, मौसम की मार से बचाता है।

उन्होंने कहा इस पर्व के माध्यम से आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित व संरक्षित रखने का संकल्प भी लेते हैं। इससे प्रकृति की संरचना में जीवन खुशहाली से फलता फूलता रहे। सरहुल आदिवासी नववर्ष का त्योहार भी है। जो धरती माता को समर्पित है। यह उनके महत्वपूर्ण उत्सवों में से एक है। इसके बाद मांदर की थाप पर उपायुक्त व सिटी एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने मनमोहक आदिवासी नृत्य भी किया।

Share this:

Latest Updates