Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सर्वधर्म सामूहिक विवाह का होगा  15 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में आयोजन, 101 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

सर्वधर्म सामूहिक विवाह का होगा  15 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में आयोजन, 101 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

Share this:

Dhanbad News : गुरुवार को हीरापुर स्थित वेडिंग ब्लिस मैरिज गार्डन में सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष मंजीत सिंह की अध्यक्षता में की गई।समिति के अध्यक्ष  प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार 11वें वर्ष सामूहिक विवाह समिति के द्वारा 15 जनवरी 2025 को 101 जोड़ों का विवाह की जा रही है।सामूहिक विवाह का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है अभी तक कुल 14 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले चुके हैं फार्म बेकार बांध स्थित पंडित डेकोरेटर में नि:शुल्क दी जा रही है।सामूहिक विवाह  में सभी धर्मो का विवाह अपने-अपने रीति-रिवाज से की जाती है।समिति धनबाद का सबसे गौरवशाली कार्यक्रम सर्व धर्म सामूहिक विवाह विगत 10 वर्षों से करते आ रहे हैं जिसमें किसी वर्ष 101 या किसी वर्ष 111 बालिग बच्चे –बच्चियों का विवाह कराया जा चुका है।सभी धर्म के बच्चे एवं बच्चियों की शादी एक मंच पर की जाती है इसमें 180 ×  30 फुट का विशाल मंच बनाया जाता है जिसमें सभी 101 दूल्हा और दुल्हन बैठते हैं और सामने बैठे हजारों लोग इस  ऐतिहासिक विवाह के साक्षी बनते हैं।जिसका बहुत ही अद्भुत  और मनोरम नजारा होता है जिसमें बच्चों और बच्चियों के धर्म के रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया जाता है जिसके हर वर्ष पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों लोग साक्षी रहते हैं। सामूहिक विवाह में धनबाद के  कई संस्थाओं का सहयोग रहता है। जोड़ों को जरूरी सामान उपहार के तौर पर दिया जाता है।समिति के चेयरमैन मंजीत सिंह ने बताया कि विवाह के लिए लड़कियों का उम्र 18 वर्ष और लडको की 21 वर्ष कम से कम होनी चाहिए।फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 तक रखी गई है।समिति की महिला विंग की जया सिंह ने बताया की इस यादयार सर्वधर्म विवाह में समिति की महिला सदस्याओं की अहम भूमिका रहती है।मेहंदी रस्म से लेकर हल्दी तक की  पारंपरिक वयवस्था रहती है। बारात और शरात के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है। बैठक में द्वारका प्रसाद तिवारी, भगतजी भगत, दिलीप सिंह, तारक नाथ, समीरन सरकार, जितेंद्र मालाकार, संगीता जायसवाल, अनु, नवीन गुप्ता आदि मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates