Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 7:32 PM

एनडीए नेतृत्व की बात सहजता से क्यों मान गए सरयू राय, बन्ना गुप्ता को टक्कर देने को क्यों हैं तैयार

एनडीए नेतृत्व की बात सहजता से क्यों मान गए सरयू राय, बन्ना गुप्ता को टक्कर देने को क्यों हैं तैयार

Share this:

Ranchi news : हेमंत सोरेन कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सरयू राय के बीच अक्सर विवाद होते रहता है। दोनों की अदावत से पूरा झारखंड परिचित है। एक बार फिर नए सिरे से छिड़े विवाद से जमशेदपुर पूर्वी सीट को लेकर भाजपा को राहत की उम्मीद बढ़ गई है. जमशेदपुर पूर्वी सीट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चलती रही हैं. साल 2019 के पहले सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से ही विधायक थे. लेकिन साल 2019 में जब भाजपा ने उनका टिकट काट दिया, तब सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत गए. इधर, सरयू राय ने कहा है कि वह जमशेदपुर पश्चिम सीट से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं. वैसे उन्होंने यह भी कहा है कि जमशेदपुर में दो सीटें हैं. मुझे जहां से भी चुनाव लड़ने को कहा जाएगा, स्वीकार करूंगा. कहीं खूंटा गाड़कर नहीं रखा हूं. सब कुछ NDA नेतृत्व के हाथ में है.

एनडीए के सामने ज्यादा से ज्यादा सीट लाने की चुनौती

उन्होंने कहा कि, झारखंड में एनडीए के सामने ज्यादा से ज्यादा सीट लाने की चुनौती है. यह माना जाता है कि भाजपा या एनडीए के लिए जमशेदपुर पश्चिम सीट जीतना बहुत जरूरी है. वह सीट अभी कांग्रेस के पास है. उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा के बड़े नेताओं से इस मामले में तीन चरण में बात हुई है. झारखंड के चुनाव सह प्रभारी से भी बातचीत हुई है. जिसमें कहा गया है कि जमशेदपुर की दो सीटों में से एक पर आपको लड़ना है. उनसे ये भी कहा गया है कि जमशेदपुर पश्चिम सीट से लड़ते तो एनडीए के लिए अच्छा होता.

बन्ना गुप्ता और सरयू राय में 36 का आंकड़ा

सरयू राय के हालिया बयान को मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ विवाद को जोड़कर देखा जा रहा है. एक बार फिर दोनों नेताओं में विवाद छिड़ गया है. वैसे तो पहले से ही बन्ना गुप्ता और सरयू राय में 36 का आंकड़ा रहा है. लेकिन चुनाव के पहले इसमें और खटास आई है. सरयू राय जदयू की डोर पकड़ कर एनडीए में शामिल हो गए हैं. और अब वह गठबंधन के आधार पर जो सीट दी जाएगी उस पर लड़ेंगे.

वैसे 2019 के विधानसभा चुनाव में सरयू राय ने निर्दलीय लड़कर मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास को हरा दिया था. और इसके साथ ही झारखंड की राजनीति में बड़ा उलट फेर हो गया था. अब देखना है कि जमशेदपुर पूर्वी से या पश्चिम से सरयू राय चुनाव लड़ते हैं. रघुवर दास से विवाद हुआ तो जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़े और अब मंत्री बन्ना गुप्ता से विवाद चल रहा है, तो जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ने का मन बनाया है. बन्ना गुप्ता फिलहाल जमशेदपुर पश्चिम से ही विधायक हैं.

Share this:

Latest Updates